बाल स्वास्थ्य मेले में बच्चों ने जाना स्वस्थ रहने का मंत्र
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, गोरखपुर।
सेफ सोसाइटी और देसाई फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार, 16 सितंबर को पीएन नेशनल अकादमी, जंगल धुसा में बाल स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ समाजसेविका श्रीमती सुधा मोदी ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं और उनका स्वस्थ रहना ही देश के स्वस्थ भविष्य की नींव है। सेफ सोसाइटी का यह प्रयास सराहनीय है और ऐसे आयोजन निरंतर होने चाहिए।
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री अजीत दीक्षित ने बताया कि यह हमारे विद्यालय के लिए गर्व का विषय है कि 1200 से अधिक विद्यार्थियों को एक साथ नेत्र, दंत एवं सामान्य स्वास्थ्य जांच की सुविधा मिली।
मेले में प्रोबेशन विभाग व आशा ज्योति केंद्र की टीम ने भी भाग लिया। बच्चों को विभागीय योजनाओं और आपातकालीन सहायता नंबरों की जानकारी दी गई।
इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य और स्वच्छता पर आधारित रोचक खेलों का आयोजन भी हुआ, जिसने बच्चों को स्वस्थ जीवनशैली की जानकारी मनोरंजक तरीके से प्रदान की।










