क्रॉप सर्वे को लेकर गगहा ब्लॉक में सख्त रुख
लापरवाही पर होगी कार्रवाई : बीडीओ
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो गोरखपुर।
जिले के गगहा ब्लॉक मुख्यालय पर मंगलवार को क्रॉप सर्वे में शिथिलता को लेकर पंचायत सचिवों और पंचायत सहायकों की बैठक आयोजित की गई। खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) रजत गुप्ता ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कार्य में लापरवाही बरतने वालों को सख्त चेतावनी दी।
बीडीओ ने स्पष्ट किया कि शासन की मंशा के अनुरूप कार्य करना सभी की जिम्मेदारी है। यदि पंचायत सहायक अपने दायित्वों के प्रति उदासीन पाए गए या उनके कार्य में संतोषजनक प्रगति नहीं मिली, तो उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने ग्राम पंचायत सचिवों से कहा कि वे प्रतिदिन अपने गांवों में हो रहे क्रॉप सर्वे की रिपोर्ट मुख्यालय को सौंपें, जिससे निगरानी और सुधार बेहतर तरीके से किया जा सके। इस कार्य में सचिवों की भूमिका अहम है।
बैठक में एडीओ पंचायत सुनील यादव, ग्राम पंचायत सचिव आशुतोष सिंह, विनय कुमार, वरुण शंकर पांडेय, मनीष जायसवाल, अभिषेक कुमार, राहुल यादव, पुष्पेंद्र यादव, सुनील चौरसिया सहित कई अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।










