भाजपा से निष्कासित हुए आपत्तिजनक स्थिति में वायरल वीडियों के आरोपी
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो
सिद्धार्थनगर।
एक युवती के संग आपत्तिजनक स्थिति में दिखने का वीडियो वायरल होने के बाद पार्टी के जिला उपाध्यक्ष गौरी शंकर अग्रहरि को प्रदेश महामंत्री गोविन्द नारायण शुक्ला ने भाजपा से निष्कासित कर दिया है। उन्होंने इसकी जानकारी विज्ञप्ति जारी कर दी है। उन्होंने बताया कि गौरी शंकर द्वारा पार्टी की मर्यादा के प्रतिकूल आचरण सामने आने पर जिलाध्यक्ष के शिकायती पत्र को ध्यान में रखते प्रदेश अध्यक्ष ने उन्हें तत्काल प्रभाव से भाजपा से निष्कासित कर दिया है।









