Home / Trending News / पीडीए जन पंचायत और संगठनात्मक बैठक सम्पन्न

पीडीए जन पंचायत और संगठनात्मक बैठक सम्पन्न

पीडीए जन पंचायत और संगठनात्मक बैठक सम्पन्न

पूर्वांचल राज्य ब्यूरो
गोरखपुर। समाजवादी पार्टी के बेतियाहाता स्थित कार्यालय पर मंगलवार को पीडीए जन पंचायत कार्यक्रम और समाजवादी अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ की संगठनात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता सपा जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम ने की, जबकि संचालन जिला महासचिव रामनाथ यादव व महानगर अध्यक्ष शब्बीर कुरैशी ने किया।

मुख्य अतिथि के रूप में समाजवादी अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रवि गौड़ ‘बड़कू’ उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि प्रदेशभर में पीडीए जन पंचायत कार्यक्रम लगातार आयोजित किए जा रहे हैं, जिसका उद्देश्य 2027 में समाजवादी सरकार बनाना है।

उन्होंने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, कानून व्यवस्था और रोजगार के मोर्चे पर सरकार पूरी तरह विफल रही है। पीडीए वर्ग के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ सपा लगातार जनता के बीच जाकर उनकी आवाज उठा रही है।

जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम ने कहा कि भाजपा पीडीए के अधिकारों को छीन रही है। महंगाई और बेरोजगारी से जनता परेशान है। समाजवादी पार्टी सबको साथ लेकर चलने में विश्वास रखती है और पीडीए को एकजुट कर सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रतिबद्ध है।

कार्यक्रम में पूर्व जिलाध्यक्ष नगीना प्रसाद साहनी, मिर्जा कदीर बेग, बृजनाथ मौर्य, संतोश गौड़, अजय कन्नौजिया, अरविंद शुक्ला, जावेद खान, संजय पासवान, सीताराम गौड़, शिवशंकर गौड़, सच्चिदानंद यादव सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *