पटहेरवां पुलिस ने झपटमारी की घटना का किया खुलासा
चोरी गये आभूषण व नगदी के साथ घटना में शामिल 4 महिलाओं को किया गिरफ्तार
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो कुशीनगर
पुलिस अधीक्षक कुशीनगर केशव कुमार के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक निवेश कटियार के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज राकेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम में 1अक्टूबर को थाना पटहेरवा क्षेत्रान्तर्गत वादी राघवेन्द्र चौधरी निवासी वार्ड नं.- 14 फाजिलनगर द्वारा तहरीर दी गयी कि फाजिलनगर के मेले के दौरान आवेदक की पत्नी के गले का मंगलसूत्र एक महिला द्वारा काट कर अपने साथ आई अन्य महिलाओ को दे दिया गया। प्रकरण में प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना स्थानीय पर मु.अ.सं. 263/2025 धारा 304(2) बीएनएस में अभियोग पंजीकृत किया गया था तथा घटना के अनावरण के लिए पुलिस टीमों का गठन कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये थे। मुकदमा उपरोक्त का अनावरण करते हुए घटना में शामिल 4 महिलाओं में क्रमश: मंजू देवी पत्नी मनोज कुमार निवासी धरौली थाना कोतवाली घोसी जनपद मऊ, सरिता देवी पत्नी जितेन्द्र कुमार ग्राम टेनुआ थाना फुलपुर जनपद आजमगढ़, रीना देवी पत्नी मनोज उर्फ डिक्कन साकिन दौलतपुर थाना कोतवाली घोसी जनपद मऊ,मैना देवी पत्नी नरसिंह निवासी ग्राम उभांव थाना गौरीबाजार जनपद देवरिया को झपटमारी के समान के साथ गिरफ्तार किया गया। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार महिलाओं ने पुलिस की पूछताछ में खुलासा किया कि वे जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में मेलों, पूजन स्थलों व अन्य भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जाती हैं। वहां वे महिलाओं, लड़कियों व बच्चों के बीच घुल-मिल जाती हैं और मौका पाकर उनके जेवरात चुरा लेती हैं। इसके बाद वे तुरंत मौके से फरार हो जाती हैं।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में
थानाध्यक्ष विनय कुमार मिश्रा थाना पटहेरवा,उ.नि.मनोज कुमार वर्मा चौकी प्रभारी फाजिलनगर,
का.सुरजीत कुमार, का.जितेन्द्र कुमार,म.का. रानू सिंह,म.का. रेखा यादव शामिल रहे।










