आज युवाओं को मिलेगी बड़ी सौगात, बिहार पर मेहरबान होंगे पीएम मोदी
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो नई दिल्ली/पटना।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार, 4 अक्टूबर को नई दिल्ली से देशभर के युवाओं के लिए 62,000 करोड़ रुपये की योजनाओं का अनावरण करेंगे। यह कार्यक्रम सुबह 11 बजे विज्ञान भवन में आयोजित होगा, जिसमें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी वर्चुअली शामिल होंगे।
युवाओं के लिए शिक्षा, कौशल और रोजगार को बढ़ावा देने वाली इन योजनाओं में बिहार को खास तरजीह दी गई है। राज्य के 5 लाख स्नातकों को दो वर्षों तक 1,000 रुपए मासिक भत्ता और बिना ब्याज के 4 लाख रुपए तक शिक्षा ऋण मिलेगा। साथ ही जननायक कर्पूरी ठाकुर कौशल विश्वविद्यालय की शुरुआत भी होगी।
आईटीआई का होगा कायाकल्प, स्टूडेंट्स को मिलेगा लाभ
पीएम “पीएम-सेतु” नामक योजना की शुरुआत करेंगे, जिसके तहत देशभर की 1,000 सरकारी आईटीआई को आधुनिक स्वरूप दिया जाएगा। पहले चरण में पटना और दरभंगा के आईटीआई को चुना गया है।
बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना को फिर से डिज़ाइन कर पेश किया जाएगा, जिससे लाखों छात्रों को ब्याजमुक्त शिक्षा ऋण की सुविधा मिलेगी।
शिक्षा, नियुक्ति और स्कॉलरशिप की तीनहरी सौगात
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत पटना, मधेपुरा, छपरा और नालंदा के विश्वविद्यालयों में आधुनिक सुविधाओं की नींव रखी जाएगी। इन परियोजनाओं के लिए 160 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है, जिससे 27,000 से अधिक छात्र लाभान्वित होंगे।
इसके अलावा पीएम मोदी एनआईटी पटना के बिहटा परिसर का उद्घाटन, बिहार सरकार के 4,000 से ज्यादा नवनियुक्त कर्मियों को नियुक्ति पत्र वितरण और 25 लाख स्कूली छात्रों को 450 करोड़ रुपए की छात्रवृत्ति भी प्रदान करेंगे।
पीएम मोदी 34 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 400 नवोदय विद्यालयों और 200 एकलव्य स्कूलों में स्थापित 1,200 व्यावसायिक कौशल प्रयोगशालाओं का भी उद्घाटन करेंगे।










