नहर में मिला युवक का शव, हुई पहचान
जौनपुर निवासी 22 वर्षीय नवीन चौहान का शव अलीनगर नहर में मिला
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, चंदौली।
पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के अलीनगर स्थित पुरवा जसुरी गांव के समीप नहर में एक युवक का शव मिला है। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने शव की शिनाख्त जौनपुर जिले के हौज गांव निवासी नवीन चौहान उर्फ निरहू (22) पुत्र शैलेन्द्र सिंह चौहान के रूप में की है। नवीन बुधवार से लापता था।
मृतक नवीन के पिता शैलेन्द्र सिंह चौहान ग्राम पंचायत अधिकारी हैं। नवीन बुधवार को अपने बड़े भाई के ससुराल अलीनगर के अमोघपुर आया था।
अमोघपुर से वह मुगलसराय में दुर्गा पूजा मेला देखने गया था, जिसके बाद से वह लापता हो गया था। परिजन दो दिनों से उसकी तलाश कर रहे थे। शुक्रवार को उसका शव नहर में मिला।
क्षेत्राधिकार (सीईओ) कृष्ण मुरारी ने बताया कि अलीनगर के अमोधपुर के समीप नहर में 22 वर्षीय युवक की हादसे में मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, युवक रिश्तेदारी में मेला घूमने जौनपुर से आया था। अत्यधिक शराब पीने के कारण वह असंतुलित होकर बाइक समेत नहर में गिर गया।
युवक का शव बहते-बहते काफी दूर चला गया था, जबकि उसकी बाइक उसी स्थान से बरामद हुई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अलीनगर थाना पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।










