Home / Trending News / डीएम व एसपी ने तहसील सदर में संपूर्ण समाधान दिवस पर फरियादियों की सुनी समस्याएं

डीएम व एसपी ने तहसील सदर में संपूर्ण समाधान दिवस पर फरियादियों की सुनी समस्याएं

डीएम व एसपी ने तहसील सदर में संपूर्ण समाधान दिवस पर फरियादियों की सुनी समस्याएं

सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 34 आवेदन पत्र आए जिसमें 02 मामलों का मौके पर हुआ निस्तारण

पूर्वांचल राज्य ब्यूरो
बलिया। तहसील सदर में शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह एवं पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने संयुक्त रूप से फरियादियों की समस्याएं सुनीं। संपूर्ण समाधान दिवस में विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 34 शिकायतें प्रस्तुत की गईं, जिनमें 02 मामलों मौके पर ही निस्तारण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। समाधान दिवस के दौरान आने वाले फरियादियों ने भूमि विवाद, सरकारी योजनाओं में अनियमितता, बिजली-पानी की समस्या, वृद्धावस्था पेंशन, आवास आदि से संबंधित मामले प्रमुखता से उठाए। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि जन समस्याओं का समाधान समयबद्ध एवं पारदर्शी तरीके से सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि यदि किसी स्तर पर लापरवाही पाई गई, तो संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कानून-व्यवस्था से संबंधित शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए मातहत अधिकारियों को आवश्यक दिशा- निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनता को न्याय दिलाना प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है, इसमें किसी भी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिलाधिकारी ने अधिकारियों से कहा कि समाधान दिवस में प्राप्त प्रकरणों की नियमित मॉनिटरिंग कर यह सुनिश्चित करें कि कोई भी शिकायत लंबित न रहे और लोगों को त्वरित राहत मिले। तहसील सदर में एसडीएम सदर, तहसीलदार, नायब तहसीलदार सभी विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *