कटक में विसर्जन के दौरान हिंसा, इंटरनेट बंद; आज 12 घंटे का बंद
पूर्वांचल राज ब्यूरो कटक।
ओडिशा के कटक में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो समुदायों के बीच हुई झड़प के बाद शहर में तनाव बना हुआ है। घटना के मद्देनज़र प्रशासन ने रविवार शाम से इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी हैं और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर पूर्ण पाबंदी लगा दी गई है। विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने सोमवार, 6 अक्टूबर को कटक बंद का आह्वान किया है।
पुलिस के अनुसार, झड़प शनिवार देर रात करीब 1:30 बजे दाराघाबाजार इलाके में उस समय हुई, जब विसर्जन यात्रा कथाजोड़ी नदी की ओर बढ़ रही थी। स्थानीय लोगों द्वारा तेज़ आवाज़ में संगीत बजाने पर आपत्ति जताए जाने के बाद विवाद शुरू हुआ, जो जल्द ही हिंसा में बदल गया। भीड़ ने यात्रा पर छतों से पथराव और बोतलें फेंकीं, जिसमें डीसीपी खिलाड़ी ऋषिकेश ज्ञानदेव समेत कई लोग घायल हो गए।
स्थिति नियंत्रित करने के लिए पुलिस को हल्का लाठीचार्ज करना पड़ा। इस दौरान कई वाहन और सड़क किनारे के स्टॉल क्षतिग्रस्त हो गए। घटना से नाराज़ पूजा समितियों के सदस्यों ने हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया, जिससे विसर्जन प्रक्रिया करीब तीन घंटे तक बाधित रही। रविवार सुबह 9:30 बजे तक सभी मूर्तियों का विसर्जन कड़ी सुरक्षा में पूरा किया गया।
पुलिस अब तक छह आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है और सीसीटीवी व ड्रोन फुटेज के आधार पर अन्य की तलाश जारी है।
विहिप ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए डीसीपी और कलेक्टर के तबादले की मांग की है। वहीं, बीजेडी ने इसे सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की साजिश बताया है। मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी ने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है और घायलों के नि:शुल्क इलाज के निर्देश दिए हैं।










