बिरहा दंगल के दौरान बाइक चोरी, मुकदमा दर्ज
पूर्वांचल राज्य वाराणसी।
चोलापुर थाना क्षेत्र के आयर बाजार मे आयोजित एक बिरहा दंगल कार्यक्रम के दौरान एक बाइक चोरी हो गई। पीड़ित रमाकान्त वर्मा, जो कि ग्राम मरूई, थाना सिन्धौरा के निवासी हैं, ने इस घटना की सूचना थाने में तहरीर देकर दी है।
रमाकान्त वर्मा वाराणसी स्थित इंडेसवकेशन ट्रैवल्स में चालक के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने अपनी तहरीर में बताया कि दिनांक 12 अक्टूबर की रात वह बिरहा दंगल के समापन समारोह में शामिल होने आयर बाजार पहुँचे थे। रात करीब 10:30 बजे उन्होंने अपनी हीरो सुपर स्प्लेंडर (यूपी 65 एवाई 4511) सड़क के पश्चिमी छोर पर खड़ी की थी। लेकिन जब वह कार्यक्रम से लगभग रात 1 बजे लौटे, तो देखा कि बाइक मौके से गायब थी।
रमाकान्त वर्मा ने चोलापुर थाने में तहरीर देकर मामले की उचित जांच और कार्रवाई की मांग की है।
प्रभारी निरीक्षक थाना चोलापुर योगेंद्र साथ में बताया कि पीड़ित की तहरीर पर बीएनएस की धारा 303 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दिया गया है।










