डीआईजी के अड्डों से निकला भ्रष्टाचार का जखीरा: 5 करोड़ नकद, सोना, शराब और लग्जरी सामान बरामद
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो चंडीगढ़/रोपड़।
पंजाब पुलिस के रोपड़ रेंज के डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर का चेहरा उस वक्त बेनकाब हो गया जब सीबीआई ने रिश्वतखोरी के आरोप में उन्हें रंगे हाथों गिरफ्तार किया और छापेमारी में उनके ठिकानों से भ्रष्टाचार की दौलत का पहाड़ बरामद किया गया। देश की सुरक्षा और कानून व्यवस्था के जिम्मेदार पद पर बैठे अधिकारी के पास से बरामद संपत्तियों ने पूरे सिस्टम को शर्मसार कर दिया है।
*8 लाख की रिश्वत लेते पकड़े गए, निकले करोड़ों के मालिक*
सीबीआई के अनुसार, डीआईजी भुल्लर ने एक कारोबारी से दर्ज एफआईआर को ‘सेटल’ करने के एवज में 8 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी। आरोपी लगातार मासिक वसूली की भी मांग कर रहा था। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए सीबीआई ने चंडीगढ़ के सेक्टर-21 में जाल बिछाकर मिडिलमैन को रिश्वत लेते दबोच लिया, और बाद में डीआईजी को भी उनके ऑफिस से गिरफ्तार कर लिया।
*डीआईजी के ठिकानों से निकले हैरान करने वाले सबूत*
सीबीआई ने डीआईजी के घर और अन्य ठिकानों पर छापेमारी के दौरान जो कुछ बरामद किया, वह भ्रष्टाचार की गहराई को उजागर करता है:
करीब 5 करोड़ रुपए नकद (गिनती जारी)
1.5 किलो सोना और कीमती ज्वेलरी
22 ब्रांडेड घड़ियां
मर्सिडीज और ऑडी कारों की चाबियां
40 लीटर विदेशी शराब
एक डबल बैरल गन, एक पिस्टल, एक रिवॉल्वर और एयरगन
प्रॉपर्टी दस्तावेजों का बड़ा जखीरा
लॉकर की चाबियां
वहीं मिडिलमैन के पास से भी 21 लाख रुपए कैश बरामद हुआ है।
*व्यवस्था पर गंभीर सवाल*
हरचरण सिंह भुल्लर 2009 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और वर्तमान में रोपड़ रेंज के डीआईजी पद पर तैनात थे। इस खुलासे ने साफ कर दिया है कि कुछ अधिकारी कानून की रक्षा के बजाय, उसका खुला व्यापार कर रहे हैं।
सीबीआई ने दोनों आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया है और उन्हें आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। मामले में आगे की जांच और छापेमारी जारी है।
*जब वर्दी भ्रष्टाचार की ढाल बन जाए, तो कानून को हथौड़ा उठाना ही पड़ता है।*










