सर्प दंश से युवती की मौत
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो
बलिया: परिवार के अनुसार, रात में संजना अपने कमरे में अकेले सो रही थी, जबकि उसकी मां, भाभी और छोटा भाई छत पर सोए हुए थे। सुबह जब परिवार नीचे उतरा तो संजना का कमरा अंदर से बंद मिला। काफी आवाज देने के बावजूद कोई जवाब न मिलने पर परिजनों ने दरवाजा तोड़ा। अंदर का नजारा देखकर सब दंग रह गए — संजना फर्श पर गिरी हुई थी, और उसके मुंह पर झाग के निशान थे। उसकी आंख और अंगुली पर सांप के काटने के निशान साफ दिख रहे थे।
परिजनों ने बताया कि कमरे में उपले और बॉक्स रखे हुए थे, और इससे पहले भी वहां दो-तीन बार सांप दिखाई दे चुका था। आशंका जताई जा रही है कि रात में नींद के दौरान विषैले सांप ने डस लिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
परिजन आनन-फानन में उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद संजना को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजनों ने ग्रामीण परंपरा के अनुसार अमवा स्थित सती माई मंदिर में पूजा अर्चना की।
घटना की सूचना मिलते ही पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। मृतका के पिता उमाशंकर यादव, जो प्रदेश से बाहर कार्यरत हैं, सूचना मिलते ही घर के लिए रवाना हो गए। मासूम उम्र में हुए इस हादसे ने गांव के हर व्यक्ति को झकझोर दिया है।










