जिलाधिकारी ने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्य को समय से पूर्ण करने हेतु राजनैतिक दलों के पदाधिकारी से अपील की
बीएलओ का पूर्ण रूप से सहयोग किए जाने हेतु बीएलए को निर्देशित किए जाने हेतु राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों से कहा
ताकि निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्य को प्रत्येक दिशा में पूर्ण किया जा सके
वाराणसी। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी सत्येन्द्र कुमार की अध्यक्षता में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण एसआईआर प्रक्रिया को सुचारु और प्रभावी बनाने के उद्देश्य से राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक कर एसआईआर से संबंधित कार्यों की प्रगति एवं चुनौतियो पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने एसआईआर कार्य में बीएलओ का पूर्ण रूप से सहयोग किए जाने हेतु बीएलए को अपने स्तर से निर्देशित किए जाने हेतु राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों से अपील की। विशेष रूप से जिन क्षेत्रों में कार्य धीमी है, वहां राजनैतिक दलों के लोग अपने बीएलओ से बीएलओ का पूर्ण रूप से सहयोग करने हेतु कहा। ताकि निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देशानुसार विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्य को प्रत्येक दिशा में पूर्ण किया जा सके।
जिलाधिकारी ने सभी राजनैतिक दलों से अपील की कि वे एसआईआर अभियान के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाने में सहयोग करें, ताकि अधिक से अधिक पात्र नागरिक समय पर अपना विवरण दर्ज करा सकें। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती में जनता की व्यापक भागीदारी महत्वपूर्ण है। उन्होंने एसआईआर से जुड़े कार्यों में तेजी लाने पर जोर दिया। उन्होंने राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों से यह भी आग्रह किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में घर-घर जाकर लोगों को उचित जानकारी दें, जिससे कोई भी नागरिक सूची से बाहर न रह जाए। बैठक के दौरान उपस्थित दलों के प्रतिनिधियों ने प्रशासन के साथ पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि लोकतंत्र तभी मजबूत होता है, जब नागरिक अधिकार और उसकी प्रक्रियाएँ समय पर और सही तरीके से पूरी हों।
बैठक में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी विपिन कुमार सहित सभी राजनीतिक दलों के पदाधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।










