डबल इंजन सरकार ने बदली गोरखपुर की तस्वीर, विकास के पैसे की अब लूट नहीं — सीएम योगी
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो गोरखपुर।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को गोरखपुर में 138 करोड़ रुपये की लागत से बने रेल ओवरब्रिज का लोकार्पण करते हुए पूर्ववर्ती सरकारों पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि पहले सार्वजनिक धन का दुरुपयोग निजी स्वार्थों के लिए किया गया, जबकि भाजपा की ‘डबल इंजन’ सरकार विकास को समर्पित होकर काम कर रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आठ वर्ष पहले गोरखपुर बीमारी, गंदगी, अराजकता, माफिया के दबदबे और बिजली संकट से जूझ रहा था। बुनियादी सुविधाओं के लिए लोग तरसते थे, लेकिन आज यह शहर विकास की नई पहचान बन चुका है। उन्होंने कहा कि डबल इंजन सरकार की रफ्तार ने वास्तविक परिवर्तन को जमीन पर उतार कर दिखाया है।
सीएम योगी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि भारत आज एक सशक्त राष्ट्र के रूप में विश्व पटल पर अपनी विशिष्ट पहचान बना चुका है। सड़क, रेल और हवाई संपर्क के विस्तार के साथ जनसुविधा को सर्वोपरि रखा जा रहा है।
उन्होंने मुफ्त राशन, स्वास्थ्य सेवाएं, एलपीजी कनेक्शन, सभी को बिजली जैसी कल्याणकारी योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि ये लाभ बिना भेदभाव के हर पात्र तक पहुंचे हैं। गोरखपुर के कायापलट का उल्लेख करते हुए उन्होंने उर्वरक संयंत्र के पुनरुद्धार, चार लेन सड़कों, बेहतर कनेक्टिविटी, रामगढ़ ताल के पर्यटन विकास और मेडिकल कॉलेजों की स्थापना को बदलाव की मिसाल बताया।
पूर्ववर्ती सरकारों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अब संसाधनों का सही उपयोग प्रदेश के समग्र विकास में हो रहा है, और इसके सकारात्मक परिणाम साफ दिखाई दे रहे हैं।










