Home / Uncategorized / प्रख्यात गो सेवक बैरागी का निधन, परिषद ने दी श्रद्धांजली

प्रख्यात गो सेवक बैरागी का निधन, परिषद ने दी श्रद्धांजली

प्रख्यात गो सेवक बैरागी का निधन, परिषद ने दी श्रद्धांजली

अनन्य गो भक्त और कर्मचारीयों के मसीहा थे बैरागी: मदन मुरारी शुक्ल

गोरखपुर 23 दिसम्बर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद, गोरखपुर मंडल के संरक्षक तथा पशु-पक्षी गौ सेवा आश्रम, नौसढ़ के प्रमुख, प्रख्यात गोसेवक वरुण वर्मा बैरागी जी का आज आकस्मिक निधन हो गया। उनके निधन की खबर से कर्मचारी समाज में शोक व्याप्त है, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद गोरखपुर की पूरी टीम राजघाट पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दिया, महामंत्री मदन मुरारी शुक्ल ने बताया कि बैरागी के निधन से सामाजिक, कर्मचारी एवं गौसेवा जगत को अपूरणीय क्षति पहुँची है। उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए श्री शुक्ल ने कहा कि स्वर्गीय बैरागी जी पशुधन प्रसार अधिकारी पद से सेवानिवृत्त थे। उन्होंने अपने सेवाकाल के साथ-साथ गोमाता और पशुधन संरक्षण पर अनेक विचारोत्तेजक लेख लिखे। गौसेवा के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए उन्हें विभिन्न अवसरों पर सम्मानित किया गया। सांसद रहते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा तथा हाल ही में हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिवप्रताप शुक्ल द्वारा उन्हें गौसेवा हेतु सम्मान प्रदान किया गया था।
मूल रूप से बस्ती जनपद के गौर क्षेत्र के निवासी स्वर्गीय बैरागी जी ने पशुधन प्रसार अधिकारी के रूप में अपनी सेवा की शुरुआत गोरखपुर से की और यहीं के होकर रह गए। यद्यपि वे गोरखपुर में स्थायी रूप से रहे, किंतु अपने पैतृक गाँव से उनका गहरा लगाव जीवनपर्यंत बना रहा।
उनके निधन पर शोक व्यक्त करने वालों में परिषद अध्यक्ष रूपेश कुमार श्रीवास्तव,मदन मुरारी शुक्ल, पंडित श्याम नारायण शुक्ल, गोविंद जी श्रीवास्तव, अनिल द्विवेदी, कनिष्क गुप्ता राजेश मिश्रा, बंटी श्रीवास्तव, अनूप कुमार, इंजीनियर सौरभ श्रीवास्तव, इजहार अली, राजू सहित अनेक कर्मचारी नेता, सामाजिक कार्यकर्ता एवं गणमान्य नागरिक शामिल हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *