सुसुवाही में सामूहिक रूप से सुना गया ‘मन की बात’, विकसित भारत के संकल्प का लिया संदेश
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो वाराणसी।
चितईपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कर्दमेश्वर मंडल के शक्तिकेन्द्र सुसुवाही (द्वितीय) स्थित आदित्य पब्लिक स्कूल प्रांगण में रविवार 28 दिसंबर को बूथ संख्या 354 पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रम मन की बात के 129वीं कड़ी का सामूहिक श्रवण किया गया। कार्यक्रम का आयोजन युवा भाजपा नेता अभिषेक सिंह के नेतृत्व में हुआ, जिसमें वरिष्ठ नागरिकों, युवाओं और समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।
आज के ‘मन की बात’ में प्रधानमंत्री ने वर्ष 2025 की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए आत्मनिर्भर भारत, महिला सशक्तिकरण, स्टार्टअप संस्कृति, खेलों में युवाओं की भागीदारी और पर्यावरण संरक्षण जैसे विषयों पर प्रेरक संदेश दिया। उन्होंने ‘विकसित भारत’ के लक्ष्य को जन-जन का संकल्प बनाने का आह्वान किया और स्वच्छता, नवाचार तथा सामुदायिक सहभागिता पर विशेष जोर दिया। साथ ही, उन्होंने देशभर में हुए सामाजिक नवाचारों और प्रेरक उदाहरणों को साझा कर युवाओं को राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से रमाकांत सिंह, प्रो. फतेबहादुर सिंह, कैप्टन अरुण राय, डॉ. ए.के. राय, अरुण सिंह, श्रीप्रकाश सिंह, अमित सिंह, राजन दीक्षित, प्रवेश कुमार, ठल्लू ठेकेदार, मुलागर सहित अनेक गणमान्य श्रोता उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में उपस्थितजनों ने प्रधानमंत्री के संदेशों को अपने जीवन में अपनाने का संकल्प लिया।










