दालमंडी में 5-जनवरी के बाद शुरू होगी ध्वस्तीकरण की कार्रवाई
– पीडब्ल्यूडी विभाग ने कराई मुनादी, रजिस्ट्री कर चुके लोग एक सप्ताह में खाली करें मकान
वाराणसी की दालमंडी गली का चौड़ीकरण सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद वाराणसी प्रशासन मिशन मोड में करवा रहा है। पीडब्ल्यूडी विभाग ने चौक थाने में चिह्नित 186 मकानों की रजिस्ट्री से संबंधित कैंप लगा रखा है। अभी तक कुल 40 लोगों ने अपनी रजिस्ट्री करवा ली है। नवंबर में कुछ मकानों के ध्वस्तीकरण के बाद कार्रवाई रुक गई थी।
लेकिन 5 जनवरी के बाद से एक बार फिर दालमंडी गली में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू होगी। इसे लेकर पीडब्ल्यूडी विभाग ने दालमंडी में मुनादी करवाई है। जिसमें रजिस्ट्री करवा चुके लोगों को एक सप्ताह के अंदर मकान खाली करने को कहा गया है।
5 जनवरी से ध्वस्तीकरण की योजना
पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता केके सिंह ने बताया -नवंबर के बाद दालमंडी में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई नहीं की गई थी। सभी विभागों की बैठक के बाद 5 जनवरी से दोबारा ध्वस्तीकरण का कार्य शुरू करने की कार्य योजना बनाई जा रही है। इसे लेकर पुलिस और नगर निगम विभाग के अधिकारियों से चर्चा की गई है। ऐसे में दालमंडी में मुनादी करवाकर वो लोग जिन्होंने अपनी रजिस्ट्री करवा ली है और उन्हें मुआवजा मिल चुका है। उनसे अपने मकान एक सप्ताह में छोड़ने का आग्रह किया गया है।
अभी तक 40 मकानों की हुई रजिस्ट्री
केक सिंह ने बताया दालमंडी गली का चौड़ीकरण सरकार की प्राथमिकता है। ऐसे में पीडब्ल्यूडी विभाग ने अपना कैंप कार्यलय चौक थाना परिसर में खोला है। इस कैंप कार्यालय में अभी तक 40 लोगों ने अपनी रजिस्ट्री कराई है। अभी भी रोजाना 15 से 20 मकान मालिक रोजाना रजिस्ट्री से संबंधित जानकारी लेने आ रहे हैं। उन्हें बताया जा रहा है और उसके बाद वो अपने कागजात लेकर आ रहे हैं और रजिस्ट्री करवा रहे हैं।
6 मकानों का हुआ ध्वस्तीकरण
दालमंडी चौड़ीकरण में कुल 186 मकान चिह्नित किए गए हैं। जिसमें से 40 ने रजिस्ट्री कराई है और 6 मकानों को पूरी तरह से ध्वस्त किया जा चुका है। ऐसे में मिशन की तरह सरकार इस काम को अंजाम दे रही है। केके सिंह ने बताया – हमने मुनादी करवाकर सभी रजिस्ट्री शुदा मकान मालिकों को मकान खाली करवाने और जिनके मकान चिह्नित हैं। उन्हें मकान की रजिस्ट्री करवाने के लिए कहा है।
अब जानिए क्या है दालमंडी का प्रोजेक्ट और कैसी बनेगी रोड ?…
वाराणसी की दालमंडी गली को मॉडल सड़क के रूप में विकसित किया जाना है। प्रधानमंत्री ने अपने 51वें काशी के दौरे पर इस कार्य का शिलान्यास किया था। इसके लिए राज्य सरकार की तरफ से 215.88 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं। 186 भवन, दुकान स्वामियों को 191 करोड़ रुपए मुआवजा के रूप में दिए जाएंगे।
60 फुट चौड़ी होगी सड़क
पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के अनुसार नई सड़क से लेकर चौक थाने तक 650 मीटर की दालमंडी गली को 60 फुट चौड़ा किया जाना है। इसमें 30 फुट की सड़क और दोनों तरफ 15-15 फुट की पटरी होगी। इसके अंदर बिजली, सीवर और पानी की व्यवस्था अंडरग्राउंड की जाएगी। यहां तारों का जंजाल साफ किया जाएगा।
मार्केट होगी पहले से बेहतर
विभाग की मानें तो चौड़ीकरण के बाद मार्केट में आवाजाही में आसानी होगी। साथ ही मार्केट में लोग पहले से बेहतर तरीके से काम कर पाएंगे। सभी भवन चिह्नित और रजिस्टर्ड कर लिए गए हैं। जल्द ही मुआवजा देने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।










