Home / Uncategorized / घने कोहरे ने बढ़ाया खतरा: अनियंत्रित पिकअप नहर में पलटी, बड़ा हादसा टला

घने कोहरे ने बढ़ाया खतरा: अनियंत्रित पिकअप नहर में पलटी, बड़ा हादसा टला

घने कोहरे ने बढ़ाया खतरा: अनियंत्रित पिकअप नहर में पलटी, बड़ा हादसा टला
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो
महराजगंज/परतावल
जनपद के श्यामदेउरवां क्षेत्र में गुरुवार देर रात घने कोहरे के कारण एक बड़ा सड़क हादसा होते-होते टल गया। गोरखपुर से पार्सल लेकर आ रही पिकअप वाहन अचानक संतुलन खो बैठी और सड़क से फिसलते हुए पास की नहर में जा पलटी। सौभाग्यवश इस दुर्घटना में कोई जनहानि नहीं हुई और चालक सुरक्षित बच गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पिकअप वाहन रात लगभग दो बजे श्यामदेउरवां क्षेत्र में पहुंचा। इसी दौरान घना कोहरा छा जाने से आगे का रास्ता दिखाई देना बंद हो गया, जिससे वाहन अनियंत्रित हो गया। नहर में पलटने के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
वाहन चालक की पहचान गोरखनाथ यादव, निवासी गोरखपुर के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि पिकअप में मीशो कंपनी का पार्सल लदा हुआ था। हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और चालक को सुरक्षित बाहर निकालकर मदद की। घटना के बाद कुछ समय तक यातायात भी प्रभावित रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *