चौबेपुर वाराणसी
क्षेत्र के उगापुर गांव में गुरुवार की सुबह 7 बजे उस समय सनसनी फैल गई जब ग्रामीणों ने एक युवक का शव खेत में पड़े देखा। मृतक की पहचान 35 वर्षीय राकेश पांडेय पुत्र सूबेदार पांडेय निवासी उगापुर के रूप में हुई। शव रेलवे लाइन से लगभग 100 मीटर दूर धान के खेत में पानी से भरे खड़ंजे के किनारे पर मिला।मृतक का घर रेलवे लाइन पार500 मीटर दूरी पर है।
ग्रामीणों ने तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव की पहचान की। जानकारी के अनुसार राकेश प्रतिदिन सुबह अपने घर से मार्कण्डेय महादेव धाम स्नान व दर्शन के लिए जाते थे और देर शाम लौटते थे। 27 अगस्त की सुबह भी वह घर से निकले थे, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटे। अगले दिन सुबह उनका शव खेत में पड़ा मिला।
मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक अजीत कुमार वर्मा ने बताया कि मृतक शराब पीने का आदती था।वह शराब के नशे में गिर पड़ा है।जिससे उसकी मौत हुई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो पाएगी।
वहीं, मृतक के भाई वीरेंद्र पांडेय ने हत्या की आशंका जताई है। उनका कहना है कि कुछ दिन पहले एक हत्या के आरोपी से उनका मुकदमा चल रहा था, जिसके चलते परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी गई थी। उन्हें संदेह है कि राकेश की हत्या कर शव खेत में फेंका गया है।
राकेश चार भाइयों में सबसे छोटे थे और अविवाहित थे। उनके बड़े भाइयों के नाम संजय पांडेय, लक्ष्मण पांडेय और वीरेंद्र पांडेय हैं।
घटना स्थल और शव मिलने की परिस्थितियों ने स्थानीय लोगों को दहला दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि हाल के दिनों में यह दूसरा मामला है जब सुनसान क्षेत्रों में शव बरामद हुआ है। इससे पहले रजवाड़ी हवाई पट्टी पर एक युवती का शव मिला था।जिसका आज तक शिनाख्त नही हो पाई है।
लगातार हो रही घटनाओं पर लोगों ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं और मांग की है कि इस मामले की गहन जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।










