Home / Uncategorized / गुंजन सिंह की फिल्म “मगध पुत्र” के सेट पर पहुंचे बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार और डॉ प्रेम कुमार

गुंजन सिंह की फिल्म “मगध पुत्र” के सेट पर पहुंचे बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार और डॉ प्रेम कुमार

गुंजन सिंह एंटरटेनमेंट प्रस्तुत भोजपुरी फिल्म “मगध पुत्र” की शूटिंग इन दिनों जोरों पर है। राजधानी पटना और उसके आसपास चल रही इस फिल्म की शूटिंग देखने और कलाकारों को प्रोत्साहित करने बिहार सरकार के वरिष्ठ मंत्री श्री श्रवण कुमार और पूर्व मंत्री डॉ. प्रेम कुमार सेट पर पहुँचे। इस अवसर पर उन्होंने कलाकारों और तकनीकी टीम से मुलाकात की और फिल्म निर्माण की प्रगति की जानकारी ली।

मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि “भोजपुरी सिनेमा हमारी संस्कृति और समाज का आईना है। ‘मगध पुत्र’ जैसी फिल्में न केवल मनोरंजन करती हैं बल्कि युवाओं को अपनी जड़ों और इतिहास से जोड़ने का काम करती हैं। हमें गर्व है कि बिहार में फिल्म निर्माण की ऐसी मजबूत परंपरा बन रही है। सरकार की तरफ से हर संभव सहयोग जारी रहेगा।”

वहीं डॉ. प्रेम कुमार ने कहा कि “फिल्म एक समाज का प्रतिबिंब होती है और जब ‘मगध पुत्र’ जैसी फिल्में बनती हैं, तो यह हमारे आने वाले पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का कार्य करती हैं। हमें उम्मीद है कि यह फिल्म राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाएगी। बिहारी कलाकार और तकनीशियन आज विश्व मंच पर अपनी पहचान बना रहे हैं और यह गर्व की बात है।”

फिल्म में भोजपुरी सुपरस्टार गुंजन सिंह और अभिनेत्री आस्था सिंह मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। मौके पर मौजूद गुंजन सिंह ने सेट के अनुभव साझा करते हुए कहा – “‘मगध पुत्र’ मेरे दिल के बहुत करीब प्रोजेक्ट है। इसकी कहानी इतिहास और समाज के संघर्ष को दर्शाती है। सेट पर माहौल बेहद ऊर्जावान और पारिवारिक है। पूरी टीम कड़ी मेहनत कर रही है और मुझे विश्वास है कि यह फिल्म दर्शकों को दिल से छू जाएगी।”

फिल्म के पीआरओ रंजन सिन्हा हैं, जिन्होंने बताया कि यह फिल्म न सिर्फ मनोरंजन बल्कि सामाजिक संदेश भी देगी। कलाकारों और नेताओं की मौजूदगी से फिल्म यूनिट का मनोबल और भी बढ़ गया है। अब दर्शकों को बेसब्री से “मगध पुत्र” के रिलीज़ होने का इंतजार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *