Home / Uncategorized / उत्कर्ष हत्या काण्ड में आरोपियों पर बुल्डोजर के कार्रवाई की हुई मांग

उत्कर्ष हत्या काण्ड में आरोपियों पर बुल्डोजर के कार्रवाई की हुई मांग

उत्कर्ष हत्या काण्ड में आरोपियों पर बुल्डोजर के कार्रवाई की हुई मांग

नृशंस हत्या को लेकर इलाके में आक्रोश
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो

कुशीनगरजिले के कुबेर स्थान थाना क्षेत्र के गांव सेमरा हर्दों गांव निवासी उत्कर्ष सिंह की क्रूरता पूर्वक हुई हत्या के मामले में शव का शनिवार को डॉक्टर के पैनल की देख-देख में पोस्टमार्टम किया गया उसके बाद जब शव गांव पहुंचा तो ग्रामीणों ने एंबुलेंस से शव को नीचे उतरने से रोक दिया और हत्यारों के घर पर बुलडोजर की कार्रवाई की मांग अड़ गए।इस घटना से पूरा गांव व इलाका आक्रोश दिखा।
ग्रामीणों ने बताया कि यादव परिवार को मृतक उत्कर्ष के पुरखों ने ही गांव में अपनी जमीन देकर बसाया था। वर्तमान में अभी वह जमीन दूसरे के नाम पर है जहां गांव में यादव परिवार निवास करता है।
सेमरा हर्दों गांव में उत्कर्ष हत्या के मामलों को लेकर ग्रामीणों ने ढाई घंटे तक शव को रोके रखा । एसडीएम को ज्ञापन देने के बाद मांगों पर कार्रवाई का पूरा आश्वासन देकर उपजिलाधिकारी ने परिजनों को दाह संस्कार करने के लिए किसी तरह तैयार किया।
ग्रामीणों के द्धारा दिए गये एसडीएम को ज्ञापन में कहा गया है कि हत्या आरोपियों की मकान गांव के सरकारी भूमि और एक अन्य व्यक्ति के नाम की जमीन पर बना हुआ है। उसे खाली कराने मृतक उत्कर्ष की पत्नी को नौकरी देने के अलावा लापरवाही बरतने वाले कुबेरस्थान थाने के थानेदार और हल्के के पुलिसकर्मी को निलंबित करने की मांग किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *