पू
र्वांचल राज्य ब्यूरो, वाराणसी।
चोलापुर थाना क्षेत्र में एक नाबालिग किशोरी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी सुजीत कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही, किशोरी को भी सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया गया।
पुलिस के अनुसार, आरोपी ने किशोरी को शादी का झांसा देकर अपने साथ ले गया था। परिजनों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने रविवार सुबह लगभग 8 बजे रिंग रोड स्थित हरिबल्लमपुर क्षेत्र से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
थाना प्रभारी चोलापुर योगेंद्र प्रसाद ने बताया कि अभियुक्त के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है। किशोरी का चिकित्सकीय परीक्षण कराया गया है तथा उसे परिवार के सुपुर्द कर आगे की प्रक्रिया पूरी की जा रही है।









