Home / Uncategorized / समाजसेवा संग हरियाली का संदेश – रोटरी क्लब कुशीनगर का अनूठा आयोजन

समाजसेवा संग हरियाली का संदेश – रोटरी क्लब कुशीनगर का अनूठा आयोजन

समाजसेवा संग हरियाली का संदेश – रोटरी क्लब कुशीनगर का अनूठा आयोजन

विधायक पी.एन. पाठक ने स्मार्ट क्लास का किया शुभारंभ

पूर्वांचल राज्य ब्यूरो कुशीनगर
रोटरी क्लब कुशीनगर के सौजन्य से सोमवार 1 सितम्बर 2025 को जूनियर हाई स्कूल, मुंडेरा रतनपट्टी (कंपोजिट), वार्ड नं. 19 शिवाजी नगर में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के अंतर्गत स्मार्ट टीवी और वाई-फाई के माध्यम से स्मार्ट क्लास का शुभारंभ किया गया। साथ ही अध्यनरत छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क टी-शर्ट, लोअर, कॉपी–पेन एवं पानी की बोतल वितरित की गई। समाज में पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने हेतु “एक पेड़ माँ के नाम” पौधारोपण कार्यक्रम भी सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक पी.एन. पाठक एवं विशिष्ट अतिथि नगर पालिका परिषद कुशीनगर के अध्यक्ष प्रतिनिधि राकेश जायसवाल और वार्ड सभासद गिरिजेश सिंह ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ देते हुए रोटरी क्लब की इस पहल की सराहना की।
विधायक पी.एन.पाठक ने कहा कि रोटरी क्लब कुशीनगर द्वारा शिक्षा और समाजसेवा को जोड़ते हुए जो पहल की जा रही है, वह आने वाली पीढ़ी के भविष्य को संवारने में मील का पत्थर साबित होगी। स्मार्ट क्लास और पौधारोपण दोनों ही समय की सबसे बड़ी जरूरत हैं।
नगर पालिका परिषद कुशीनगर के अध्यक्ष प्रतिनिधि राकेश जायसवाल ने कहा कि नगर की समृद्धि तभी संभव है जब शिक्षा आधुनिक हो और पर्यावरण संरक्षित रहे। रोटरी क्लब ने समाज के हर क्षेत्र को जोड़कर उदाहरण प्रस्तुत किया है।
वार्ड सभासद गिरिजेश सिंह ने विधायक पीएन पाठक को स्कूल के चहारदीवारी और नए भवन हेतु पत्रक दिया साथ ही कार्यक्रम आयोजन हेतु रोटरी क्लब कुशीनगर के प्रयास की सराहना की।
रोटरी क्लब कुशीनगर के सह संरक्षक वाहिद अली ने कहा कि क्लब की यह पहल शिक्षा, सेवा और संस्कार तीनों को एक सूत्र में पिरोने का प्रयास है। विद्यार्थियों को तकनीकी रूप से सक्षम बनाने के साथ ही प्रकृति से जोड़ना हमारा संकल्प है।रोटरी क्लब कुशीनगर के अध्यक्ष अजय सिंह ने कहा कि हमारा प्रयास है कि बच्चों को आधुनिक सुविधाएँ मिलें और वे प्रतिस्पर्धात्मक युग में पीछे न रहें।इस अवसर पर रोटरी क्लब के सचिव विजय गुप्ता, कोषाध्यक्ष दिनेश यादव, उपाध्यक्ष दुर्गेश चतुर्वेदी, सह सचिव सदरे आलम, निदेशक मंडल के सदस्य रंजीत श्रीवास्तव, राजीव तिवारी, हेमन्त गर्ग, सतेन्द्र राय, शशि सिंह, वैभव राव, आशीष अग्रवाल, भाजपा के मंडल अध्यक्ष आद्या पाण्डेय, पूर्व मंडल अध्यक्ष अनिल प्रताप राव, अजेंद्र सिंह, बैजू, सूर्यनाथ यादव संत जी, छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कवींद्र पाण्डेय, पूर्व महामंत्री जयप्रकाश सिंह, अशोक सिंह, प्रधानाध्यापिका निर्मल सिंह, संगीता सिंह, प्रभात चतुर्वेदी, अमृता सिंह, राजन चौरसिया, संध्या सिंह, अमला प्रसाद, राजेश शुक्ल, अरुण वर्मा, मृत्युंजय मिश्र, विवेक सिंह आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
बच्चों के अभिभावक गण भी कार्यक्रम में मौजूद रहे। बच्चों में उल्लास और प्रसन्नता देखने को मिली।कार्यक्रम का संचालन वाहिद अली ने किया।आभार सचिव विजय गुप्ता ने व्यक्त किया और धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाध्यापिका निर्मला सिंह ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *