Home / Uncategorized / शिक्षक दिवस पर शिक्षिकाओं का सम्मान एवं पौधरोपण

शिक्षक दिवस पर शिक्षिकाओं का सम्मान एवं पौधरोपण

शिक्षक दिवस पर शिक्षिकाओं का सम्मान एवं पौधरोपण

रोटरी क्लब गोरखपुर और श्री भगवती प्रसाद कन्या महाविद्यालय के हीरक जयंती वर्ष में भव्य आयोजन
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो,गोरखपुर
गोरखपुर।भारतीय संस्कृति में गुरु को ईश्वरतुल्य माना गया है और इसी भावभूमि को जीवंत करते हुए गुरुवार को रोटरी क्लब गोरखपुर तथा श्री भगवती प्रसाद कन्या महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में शिक्षक दिवस पर एक गरिमामयी समारोह सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर महाविद्यालय की शिक्षिकाओं को उनके अमूल्य योगदान के लिए सम्मानित किया गया तथा परिसर में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया। यह आयोजन महाविद्यालय के हीरक जयंती वर्ष का स्वर्णिम पड़ाव सिद्ध हुआ, जिसने इस दिन को इतिहास में अंकित कर दिया।समारोह में गोरखपुर के महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन संतोष अग्रवाल (निदेशक, गैलेंट इस्पात, गीडा) ने गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई। समारोह की अध्यक्षता रोटेरियन सतीश राय, अध्यक्ष – रोटरी क्लब गोरखपुर ने की, जबकि आयोजन का संचालन महाविद्यालय के प्रबंधक एवं वरिष्ठ शिक्षाविद रोटेरियन (डा.) प्रो. शिव शरण दास के सहयोग से सम्पन्न हुआ।शिक्षिकाओं को अंगवस्त्र, पुष्पगुच्छ और स्मृति-चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया। वातावरण में कृतज्ञता और श्रद्धा का भाव स्पष्ट झलक रहा था। पौधरोपण के माध्यम से हरित भविष्य की दिशा में कदम बढ़ाया गया और यह संदेश दिया गया कि जैसे शिक्षक जीवन में ज्ञान का बीज बोते हैं, वैसे ही वृक्ष आने वाली पीढ़ियों को हरित और स्वस्थ समाज देंगे।
मुख्य अतिथि महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव ने कहा गुरु समाज की रीढ़ होते हैं। वे केवल शिक्षा ही नहीं देते, बल्कि नई पीढ़ी को संस्कार और दिशा प्रदान करते हैं। शिक्षिका समाज में आदर्श निर्माण की धुरी हैं और आज का यह सम्मान समाज की ओर से उनके प्रति कृतज्ञता का प्रतीक है।विशिष्ट अतिथि रोटेरियन संतोष अग्रवाल ने कहा महिलाओं की शिक्षा और संस्कार समाज को नई ऊँचाइयों पर ले जाते हैं। यह महाविद्यालय पूर्वांचल में शिक्षा का दीपस्तंभ है और शिक्षिकाओं का सम्मान हमारे लिए गर्व का क्षण है।
वरिष्ठ शिक्षाविद रोटेरियन (डा.) प्रो. शिव शरण दास ने कहा शिक्षक दिवस हमारे जीवन का उत्सव है। हीरक जयंती वर्ष0 की यह गौरवमयी यात्रा शिक्षकों की समर्पण भावना और अथक परिश्रम से ही संभव हुई है।रोटरी क्लब गोरखपुर के अध्यक्ष रोटेरियन सतीश राय ने अपने विचार रखते हुए कहा रोटरी क्लब का उद्देश्य शिक्षा और समाज सेवा का संगम करना है। जब हम शिक्षिकाओं का सम्मान करते हैं तो वास्तव में हम समाज की जड़ों को सींचते हैं। पौधरोपण इसका प्रतीक है।महाविद्यालय की प्राचार्य श्रीमती रीना सिंह ने कहाहीरक जयंती वर्ष तभी सार्थक है जब उसमें गुरु-शिष्य परंपरा और पर्यावरण संरक्षण की भावना जुड़ी हो। आज का यह आयोजन उसी परंपरा का पुनर्जागरण है।कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से एडी अग्रवाल,रीता दास, उषा नारायण, प्रवीन आर्या, रीना तिवारी, मंकेश्वर नाथ पांडेय , दिनेश सिंह सारथी, मान्धाता सिंह,सुधांशु चन्द्र वर्मा, डॉ मिहिर कुमार, आशुतोष मिश्र, डॉ मणि रंजन सिन्हा,अमित ओझा, रंजना सिन्हा, अनिल वालानी आदि मौजूद रहे।समारोह के अंत में शिक्षिकाओं ने भी अपने विचार व्यक्त किए और कहा कि शिक्षक का वास्तविक सम्मान तभी है जब उनके बोए गए ज्ञान और संस्कार के बीज समाज में फलित होकर नई पीढ़ी को दिशा प्रदान करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *