धपरी गांव में धार्मिक विवाद
शिवलिंग मिलने के बाद तनाव, 6 लोगों को कोर्ट का नोटिस; 10-10 लाख का बॉन्ड भरने का आदेश
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, चंदौली।
अलीनगर में स्थित धपरी गांव में एक जमीन पर बाउंड्री बनाने के दौरान शिवलिंग मिलने से विवाद उत्पन्न हो गया है। यह जमीन फरहा अली की है, जिसकी देखरेख सकलैन हैदर कर रहे थे।
26 जुलाई को खुदाई में मिले शिवलिंग को सर्वसम्मति से पास के शिव मंदिर में स्थापित किया गया। अगली दिन हुई बैठक में सकलैन हैदर और अंसार अली ने मंदिर के लिए एक बिस्वा जमीन देने की सहमति दी।
विवाद 3 अगस्त को शुरू हुआ। ग्राम प्रधान संजय कुमार सोनकर और कुछ अन्य लोगों ने विवादित स्थल पर तिरपाल और झंडे लगाकर पूजा शुरू कर दी। इससे क्षेत्र में तनावपूर्ण स्थिति बन गई। एएसपी अनंत चंद्रशेखर और पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर पूजा-पाठ बंद करवाया।
थाना प्रभारी अनिल कुमार पांडेय की रिपोर्ट के आधार पर अलीनगर न्यायालय ने कार्रवाई की। कोर्ट ने जीवन प्रसाद, संदीप सिंह, जितेंद्र सिंह, चंद्रिका तिवारी, बृजेश सिंह और अंकित जायसवाल को नोटिस जारी किया है। सभी को 6 सितंबर को कोर्ट में उपस्थित होने का निर्देश दिया है।
प्रत्येक आरोपी को 10 लाख रुपये का व्यक्तिगत बॉन्ड और इतनी ही राशि की दो जमानतें देनी होंगी। प्रशासन ने क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कड़े कदम उठाए हैं।










