मर्यादा फाउंडेशन द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान करने वाले शिक्षिकाओ का सम्मान
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो
वाराणसी
शिक्षक दिवस के अवसर पर मर्यादा फाउंडेशन द्वारा विभिन्न विद्यालयों की शिक्षिकाओं को उनके शिक्षा के क्षेत्र में दिए गए उत्कृष्ट योगदानों के लिए सम्मानित किया गया । उक्त जानकारी मर्यादा फाउंडेशन की संस्थापिका अंशू पांडेय ने दी । इन शिक्षिकाओं में रजनी श्रीवास्तव , नीतू मिश्रा ,वंदना शर्मा, रिचा त्रिपाठी और अनुराधा यादव को फाउंडेशन की संस्थापिका अंशू पांडेय द्वारा मोमेंटो और अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया। अंशू पाण्डेय ने कहा कि शिक्षक सिर्फ बच्चों को ज्ञान ही प्रदान नहीं करता बल्कि उनका नैतिक, चारित्रिक , सामाजिक और सर्वांगीण विकास करके उन्हें समाज और देश के प्रति उनके कर्तव्यों और उनकी भूमिका का भी बोध कराता है । इस अवसर पर फाउंडेशन की सम्मानित सदस्यों में अनुपमा श्रीवास्तव, वर्षा द्विवेदी , पुष्पकला झा ,आराधना मिश्रा ,निर्मला श्रीवास्तव और अंकिता तिवारी की गरिमामई उपस्थिति रही।










