Home / Uncategorized / सिसवा दुर्गा पूजा पंडाल में देशभक्ति की झलक : राफेल और एस-400 की प्रतिकृति बनेगी आकर्षण

सिसवा दुर्गा पूजा पंडाल में देशभक्ति की झलक : राफेल और एस-400 की प्रतिकृति बनेगी आकर्षण

सिसवा दुर्गा पूजा पंडाल में देशभक्ति की झलक : राफेल और एस-400 की प्रतिकृति बनेगी आकर्षण
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो
महराजगंज/सिसवा बाजार

सिसवा का 90 फुट ऊंचा दुर्गा पूजा पंडाल इस बार खास है। मां दुर्गा की भव्य प्रतिमा के साथ राफेल-2 और एस-400 मिसाइल सिस्टम की प्रतिकृतियां श्रद्धालुओं को शक्ति और देशभक्ति का संदेश देंगी

महराजगंज जनपद का सिसवा दुर्गा पूजा महोत्सव पूर्वांचल में अपनी भव्यता और आकर्षण के लिए प्रसिद्ध है। इस वर्ष श्री बाल दुर्गा पूजा सेवा समिति, दूरभाष केंद्र ने “ऑपरेशन सिंदूर” थीम पर पंडाल का निर्माण किया है। यहां श्रद्धालुओं को मां दुर्गा की आराधना के साथ देशभक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा।
करीब 90 फुट ऊंचे पंडाल में बंगाली शैली की भव्य प्रतिमा स्थापित होगी। शीर्ष पर राफेल-2 विमान और एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम की प्रतिकृतियां आकर्षण का मुख्य केंद्र होंगी। वहीं दूसरे तल पर प्राकृतिक दृश्यों के बीच राधा-कृष्ण की रासलीला दर्शाई जाएगी और निकास द्वार पर पहलगाम हमले का दृश्य प्रदर्शित किया जाएगा।

पंडाल निर्माण में लगभग दो हजार बांस, दो क्विंटल कांटी, रस्सी और लकड़ी व प्लाई का उपयोग हुआ है। मुख्य कारीगर राकेश प्रजापति के अनुसार, करीब 10 लाख रुपये की लागत से पिछले दो महीनों से इसका निर्माण चल रहा है।
सिसवा कस्बे में प्रमुख दुर्गा पूजा समितियों में श्री रामजानकी मंदिर समिति, बनारसी कटरा समिति, सायर देवी स्थान समिति, श्री हट्ठी माई समितियों के पांडाल भव्य एवं आकर्षक बनाये जाते हैं।
1995 में स्थापित समिति ने 2006 से पंडाल को विशेष स्वरूप देना शुरू किया और 2010 से सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ जागरूकता अभियान भी लगातार जारी रखा। हर वर्ष यहां शक्तिपीठों व देवी-देवताओं की झांकियां भी सजाई जाती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *