अराजक तत्वों द्वारा प्राथमिक विद्यालय में तोड़फोड़, दरवाजा तोड़ा, नल की टोंटी निकाली
राजीव चतुर्वेदी
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो
बलिया। बांसडीह रोड थाना क्षेत्र के बिंगही ग्राम स्थित स्वयंवर छपरा प्राथमिक विद्यालय के अंदर रविवार की रात में अराजक तत्वों द्वारा विद्यालय में बने शौचालय का दरवाजा तोड़ दिया गया है वही नल में लगे टोटी को खोल दिया गया है। विद्यालय के अध्यापकों ने बताया स्कूल में इस तरह की आए दिन घटनाएं होती रहती है अभी कुछ दिन पहले ही विद्यालय बाहर खड़ी एक अध्यापक की मोटरसाइकिल चोरी हो गई थी। चोरी व तोड़ फोड़ की घटना की सूचना प्रधानाचार्य अभिषेक कुमार ने बिंगही ग्राम प्रधान छितेश्वर तिवारी समेत पुलिस को लिखित तहरीर दे दी है।
अराजक तत्वों द्वारा प्राथमिक विद्यालय में तोड़फोड़, दरवाजा तोड़ा, नल की टोंटी निकाली










