शाहजहांपुर में करंट से दर्दनाक मौत: पिता को बचाने दौड़ी बेटी, दोनों ने तोड़ा दम
राजेश कुमार वर्मा (संवादाता)
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो शाहजहांपुर (निगोही)।
जिले के निगोही थाना क्षेत्र के गांव रामनगर में मंगलवार सुबह एक हृदयविदारक हादसा हो गया। घर में लगे पंखे में करंट उतरने से रामऔतार (40 वर्ष) की मौत हो गई। उन्हें तड़पते देख बचाने दौड़ी 15 वर्षीय बेटी किरन भी करंट की चपेट में आ गई और मौके पर ही दम तोड़ दिया। एक साथ दो जनों की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा और गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
*प्लग लगाते समय लगा करंट, बेटी को बचाने के प्रयास में गई जान*
परिजनों के अनुसार, सुबह के समय रामऔतार फर्राटा पंखे का प्लग बोर्ड में लगा रहे थे। जैसे ही उन्होंने पंखे को हाथ से मोड़ा, उन्हें जोरदार करंट लगा और वे पंखा सहित जमीन पर गिर पड़े।
चीख सुनकर उनकी बेटी किरन दौड़कर आई और पिता को उठाने का प्रयास किया। पिता का हाथ पकड़ते ही वह भी झटके से गिर गई और दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
*एक साल पहले गई थी मां, अब पिता-बेटी भी चले गए*
रामऔतार की पत्नी गुड्डी देवी का निधन करीब एक वर्ष पूर्व हो गया था। अब पिता और बेटी की एक साथ हुई मौत ने पूरे परिवार को अनाथ और बेसहारा बना दिया है। रामऔतार मजदूरी करके अपने बच्चों का पालन-पोषण कर रहे थे।
वह अपने पांच भाइयों में तीसरे नंबर पर थे।
घटना की जानकारी मिलते ही अस्थायी थाना प्रभारी अमित कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है, और घटना की जांच की जा रही है।
रामऔतार और किरन की मौत से घर में कोहराम मचा है। बेटे अवधेश और अमरजीत तथा बेटी सरोजना का रो-रोकर बुरा हाल है।
घटना की सूचना पाकर पूर्व जिला पंचायत सदस्य आशीष अवस्थी मौके पर पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी।










