Home / अपराध / रिश्वत लेते दबोचा गया दरोगा, एंटी करप्शन की छापेमारी से हड़कंप

रिश्वत लेते दबोचा गया दरोगा, एंटी करप्शन की छापेमारी से हड़कंप

रिश्वत लेते दबोचा गया दरोगा, एंटी करप्शन की छापेमारी से हड़कंप

राजेश कुमार वर्मा(संवादाता)

पूर्वांचल राज्य ब्यूरो बदायूं। 

 

जिले के सहसवान कोतवाली में तैनात एसएसआई कमलेश सिंह को एंटी करप्शन टीम ने 12 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। एसएसआई पर आरोप है कि उन्होंने जानलेवा हमले की धारा न हटाने के बदले वादी से 20 हजार रुपये की मांग की थी।

 

शिकायतकर्ता दिनेश मिश्रा का कहना है कि पहले भी एसएसआई ने आरोपित पक्ष से पैसे लेकर दो नाम मुकदमे से हटा दिए थे। तीसरे आरोपित के खिलाफ लगी धारा हटाने के एवज में जबरन रकम मांगी जा रही थी।

 

*ट्रैक्टर के किराये से शुरू हुआ विवाद*

 

गांव अलैहदादपुर धोबई निवासी दिनेश मिश्रा ने बताया कि तीन महीने पहले उसने गांव के रामकुमार, वेद प्रकाश और हरिबाबू के खेत की जोताई की थी, जिनसे 1000 रुपये लेने थे। 17 जुलाई को रुपये मांगने पर तीनों ने उनके साथ गाली-गलौज की और चाकू व लाठियों से हमला कर दिया। गर्दन पर चाकू से वार भी किया गया। स्थानीय लोगों के इकट्ठा होने पर हमलावर फरार हो गए।

 

इस मामले में जानलेवा हमला, गंभीर चोट, गाली-गलौज और धमकी देने की धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई। विवेचना की जिम्मेदारी एसएसआई कमलेश सिंह को सौंपी गई थी।

 

*पैसे लेकर हटाए आरोपितों के नाम*

 

वादी दिनेश का आरोप है कि एसएसआई ने वेद प्रकाश और हरिबाबू के नाम पहले ही हटा दिए थे। अब रामकुमार के खिलाफ लगी गंभीर धारा को भी हटाने का प्रयास किया जा रहा था। जब दिनेश ने इसका विरोध किया तो दरोगा ने धारा न हटाने की एवज में 20 हजार रुपये की मांग कर डाली।

 

परेशान होकर दिनेश ने एंटी करप्शन टीम से संपर्क किया। तय योजना के अनुसार सोमवार को दिनेश ने 12 हजार रुपये एसएसआई को दिए, तभी टीम ने कोतवाली में छापा मारकर कमलेश सिंह को रंगे हाथ धर दबोचा।

 

*कोतवाली में हड़कंप, मामला दर्ज*

 

अचानक हुई इस कार्रवाई से कोतवाली में हड़कंप मच गया। एंटी करप्शन टीम आरोपी दरोगा को पकड़कर उझानी कोतवाली ले गई, जहां उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *