सोनौली सीमा पर मंडलायुक्त की सख्ती, नेपाल में फंसे भारतीयों की वापसी पर जोर
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, महराजगंज।
भारत-नेपाल सीमा सोनौली बॉर्डर की सुरक्षा को लेकर सोमवार को एसएसबी कैंप में हुई उच्चस्तरीय बैठक में मंडलायुक्त अनिल ढींगरा ने सुरक्षा एजेंसियों और प्रशासन को कड़े निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा, पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा, कस्टम असिस्टेंट कमिश्नर सुधीर त्यागी सहित एसएसबी और अन्य सुरक्षा अधिकारियों ने हिस्सा लिया।
मंडलायुक्त ने दो टूक कहा कि सीमा सुरक्षा में कोई ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। नेपाल से आने-जाने वाले लोगों और वाहनों की सघन जांच सुनिश्चित करने, एसएसबी-पुलिस समन्वय बेहतर करने और कस्टम विभाग को तस्करी रोकने में सतर्क रहने के निर्देश दिए गए।
बैठक में नेपाल में फंसे भारतीय पर्यटकों का मुद्दा भी गंभीरता से उठाया गया। मंडलायुक्त ने उनकी सुरक्षा और सुरक्षित वापसी के त्वरित इंतजाम करने का निर्देश दिया और नेपाल प्रशासन से समन्वय स्थापित कर समाधान निकालने पर भी बल दिया।
मंडलायुक्त ने कहा कि संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जाए और यात्रियों को सुरक्षित व सहज पारगमन का भरोसा दिलाया जाए। सुरक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही को अस्वीकार्य बताया गया।
बैठक के बाद मंडलायुक्त अनिल ढींगरा ने सीमा क्षेत्र का निरीक्षण किया, जवानों से मुलाकात कर उनका हौसला बढ़ाया और जांच प्रक्रिया का जायजा भी लिया।
अधिकारियों का मानना है कि इस समीक्षा बैठक से सीमा सुरक्षा को नई मजबूती मिलेगी और नेपाल में फंसे भारतीय पर्यटकों की समस्या का समाधान भी जल्द संभव होगा।










