मुगलसराय में दिनदहाड़े पत्रकार पर हमला, गाड़ी और नकदी लूटकर दी जान से मारने की धमकी
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो चंदौली।
सोमवार दोपहर को दीनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन क्षेत्र में एक पत्रकार के साथ मारपीट, लूट और जान से मारने की धमकी देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़ित पत्रकार राजेश उपाध्याय ने कोतवाली दीनदयाल नगर में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, राजेश उपाध्याय पुत्र लल्लन उपाध्याय, निवासी ग्राम गोरखा, थाना धीना (चंदौली), पेशे से पत्रकार हैं। उन्होंने बताया कि सोमवार दोपहर 12:30 बजे से 2:10 बजे के बीच स्टेशन क्षेत्र में मौजूद रहने के दौरान जितेंद्र यादव, धर्मेंद्र यादव, जुबेर के साथ छ: अज्ञात लोगों ने उन पर अचानक हमला बोल दिया।
पीड़ित के अनुसार, हमलावरों ने उन्हें अकारण गाली-गलौज करते हुए मारपीट की, और उनके पास रखे 30,500 रुपए की नकदी और बाइक (यूपी 67 वी 4147) को जबरन छीन लिया। यही नहीं, उन्होंने धमकी दी कि यदि उन्होंने इस घटना की सूचना पुलिस को दी, तो उन्हें जान से मार दिया जाएगा।
घटना के बाद राजेश उपाध्याय ने कोतवाली पहुंचकर पूरे मामले की लिखित शिकायत की और पुलिस प्रशासन से जानमाल की सुरक्षा तथा गाड़ी व लूटी गई राशि की बरामदगी की मांग की है।
घटना से पत्रकार जगत में आक्रोश है और उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द दोषियों को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।










