Home / अपराध / बिजनौर: महिला थाने में तैनात एसआई चंद्रपाल सिंह का शव मिलने से मचा हड़कंप

बिजनौर: महिला थाने में तैनात एसआई चंद्रपाल सिंह का शव मिलने से मचा हड़कंप

बिजनौर: महिला थाने में तैनात एसआई चंद्रपाल सिंह का शव मिलने से मचा हड़कंप

 

– पत्नी की मौत के बाद अवसाद में थे दरोगा, कमरे से शराब के पाउच बरामद

बिजनौर, 11सितंबर 

जनपद मुख्यालय स्थित महिला थाने में उस समय सनसनी फैल गई जब वहां तैनात उपनिरीक्षक (एसआई) चंद्रपाल सिंह का शव उनके सरकारी आवास से बरामद हुआ। गुरुवार सुबह जब वे ड्यूटी पर नहीं पहुंचे तो पुलिसकर्मियों को शंका हुई। इसके बाद एक सिपाही उन्हें देखने के लिए उनके क्वार्टर पर पहुंचा। दरवाजा अंदर से बंद था। किसी तरह दरवाजा तोड़कर जब अंदर प्रवेश किया गया तो एसआई चंद्रपाल सिंह अपने बिस्तर पर मृत अवस्था में पड़े मिले।

घटना की जानकारी तत्काल उच्चाधिकारियों को दी गई। मौके पर एसपी अभिषेक, एसपी सिटी संजीव बाजपेई और सीओ संग्राम सिंह फोरेंसिक टीम के साथ पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजते हुए परिजनों को सूचित कर दिया है।

एसआई चंद्रपाल सिंह (58) मूल रूप से बरेली के निवासी थे। वे 1989 बैच में पुलिस सेवा में चयनित हुए थे। इस साल फरवरी में उन्हें बिजनौर के महिला थाने में तैनाती मिली थी। पारिवारिक जानकारी के अनुसार, उनकी पत्नी का निधन इसी साल जनवरी माह में हो गया था। पत्नी की मौत के बाद से ही वे मानसिक रूप से काफी टूट गए थे और लगातार अस्वस्थ रहने लगे थे। अधिकारियों ने बताया कि इसी दौरान उन्होंने शराब का अत्यधिक सेवन शुरू कर दिया था।

सूत्रों के अनुसार, बुधवार रात ड्यूटी खत्म करने के बाद वे अपने कमरे पर लौटे थे। गुरुवार सुबह जब 10 बजे तक थाने में उपस्थित नहीं हुए तो सिपाही उन्हें देखने पहुंचा। कमरे से शराब के कुछ पाउच भी बरामद हुए हैं। अधिकारियों का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला स्वास्थ्य संबंधी समस्या और शराब सेवन से जुड़ा प्रतीत होता है, हालांकि सही कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा।

एसआई चंद्रपाल सिंह के परिवार में एक बेटा और दो बेटियां हैं। दोनों बेटियों की शादी हो चुकी है जबकि बेटा बरेली में रहता है। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि परिजनों के आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस घटना से पुलिस विभाग में शोक की लहर व्याप्त है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *