डंपर की टक्कर से साइकिल सवार अधेड़ की दर्दनाक मौत
पूर्वांचल राज्य वाराणसी।
ख़बर ( राजेश कुमार वर्मा)
जिले के चोलापुर थाना क्षेत्र के गोसाईपुर चौकी अंतर्गत पलहीपट्टी चौराहे पर रविवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसे में साइकिल सवार अधेड़ की जान चली गई। हादसा इतना भीषण था कि टक्कर के बाद पीड़ित व्यक्ति कई फीट दूर जा गिरा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सिंधोरा थाना क्षेत्र के बरईपुर गांव निवासी रंजीत राजभर (50) रविवार को साइकिल से किसी कार्यवश आयर की ओर जा रहे थे। जैसे ही वह पलहीपट्टी चौराहे पर पहुंचे, सामने से आ रहे तेज़ रफ्तार डंपर ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर लगते ही रंजीत सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद चौकी प्रभारी गोसाईपुर विपिन पांडेय मौके पर पहुंचे और घायल को चोलापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें वाराणसी के पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के तहत पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
चौकी प्रभारी विपिन पांडेय ने बताया कि डंपर और उसके चालक को हिरासत में ले लिया गया है। परिजनों की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।
बताया जा रहा है कि रंजीत राजभर किसानी से जुड़ा काम करते थे और अपने व्यवहार के लिए गांव में खासे लोकप्रिय थे। अचानक हुई इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।










