घुघली में दुर्गा पूजा को लेकर थानाध्यक्ष की चेतावनी, सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो
महराजगंज /घुघली
महराजगंज,घुघली थानाध्यक्ष कुंवर गौरव सिंह ने रविवार को दुर्गा पूजा और दशहरा त्योहार को लेकर शांति समिति की बैठक में महत्वपूर्ण निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि त्योहारों को भाईचारे और शांतिपूर्ण माहौल में मनाया जाए।
थानाध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि किसी को भी कानून हाथ में लेने का अधिकार नहीं है। दुर्गा प्रतिमाओं की स्थापना और पूजा-पाठ दूसरे समुदायों के लिए परेशानी का कारण नहीं बनना चाहिए। इस संबंध में दुर्गा समितियों को विशेष सतर्कता बरतने को कहा गया।
उन्होंने दूसरे समुदाय के लोगों से भी सकारात्मक रवैया अपनाने की अपील की। किसी भी अप्रिय घटना की सूचना तुरंत पुलिस को देने के निर्देश दिए। थानाध्यक्ष ने चेतावनी दी कि सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों को गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।
बैठक में सिद्धार्थ सिंह, राजाराम गुप्ता, रामाज्ञा सिंह, ज्वाला चौधरी और सोनू जायसवाल मौजूद रहे। घुघली पुलिस चौकी प्रभारी अशोक कुमार गिरी, जखीरा पुलिस चौकी प्रभारी धर्मेंद्र जैन के साथ क्षेत्र की दुर्गा पूजा समितियों के सदस्य भी उपस्थित थे।










