किराएदार से प्रताड़ित परिजनों ने किया पत्रकार वार्ता जिला प्रशासन से लगाई न्याय की गुहार
वाराणसी पूर्वांचल राज्य ब्यूरो
वाराणसी अस्सी रोड स्थित एक होटल में पीड़ित इंदुभूषण पांडे व अपने परिजनों संग प्रेसवार्ता कर पत्रकारों को बताया की मेरी जमीन अस्सी घाट पर निर्माण सहित है वह लगभग 4 हजार वर्गफीट मे जमीन है उस जमीन को हमने अपने परिचित रितेश राय लंका भगवानपुर निवासी जो परिचित होने के कारण 2021 में देखरेख करने के लिए दिया था पीड़ित इदुभूषण पांडे ने आरोप लगाते हुए बताया उस जमीन पर अवैध निर्माण कर रेस्टोरेंट खोला गया अब उस जमीन पर अपना कब्जा दिखाते हुए हर विभाग से कागजी कार्रवाई करके अपने नाम कर लिया जब हम लोग जमीन खाली करने की बात करते हैं तो उसके द्वारा अपने एक मैनेजर और पार्टनर अजय कुमार को खड़ा कर हमारे और हमारे परिवार के साथ गाली गलौज मारपीट पर आमादा हो जाता है पीड़ित इंदु भूषण पांडे ने आरोप लगाया हमारी जमीन पर फर्जी ढंग से सारे कागजात को बनवा लिया है इस प्रकरण को लेकर थाना भेलूपुर व पुलिस कमिश्नर को संज्ञान में डाल दिया गया है लेकिन मेरी सुनवाइ कहीं नहीं हो रही है हम शासन प्रशासन से मांग करते हैं मुझे न्याय दिलाया जाए










