Home / Trending News / जौनपुर में टूरिस्ट बस और ट्रेलर की भीषण टक्कर, 4 श्रद्धालुओं की मौत, 9 घायल

जौनपुर में टूरिस्ट बस और ट्रेलर की भीषण टक्कर, 4 श्रद्धालुओं की मौत, 9 घायल

जौनपुर में टूरिस्ट बस और ट्रेलर की भीषण टक्कर, 4 श्रद्धालुओं की मौत, 9 घायल

 

अयोध्या से काशी दर्शन को जा रहे थे यात्री, हादसा सीहीपुर के पास तड़के हुआ

 

पूर्वांचल राज्य ब्यूरो जौनपुर।

खबर(राजेश कुमार वर्मा)

ज़िले में सोमवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें चार श्रद्धालुओं की जान चली गई, जबकि नौ अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा वाराणसी-लखनऊ नेशनल हाईवे पर लाइन बाजार थाना क्षेत्र के सीहीपुर गांव के पास सुबह क़रीब 4 बजे हुआ।

 

जानकारी के मुताबिक, छत्तीसगढ़ से लगभग 50 श्रद्धालु टूरिस्ट बस के ज़रिए अयोध्या में श्रीराम मंदिर दर्शन के बाद वाराणसी के श्री काशी विश्वनाथ मंदिर जा रहे थे। इसी दौरान, तेज रफ्तार में चल रही बस ने सामने जा रहे एक ट्रेलर को ओवरटेक करने की कोशिश की, लेकिन तेज रफ्तार और संतुलन बिगड़ने के कारण बस ट्रेलर से जा भिड़ी।

 

टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि बस में सवार लोगों में चीख-पुकार मच गई। दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने चार लोगों को मृत घोषित कर दिया। अन्य घायलों का इलाज जारी है।

 

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ और एएसपी आयुष श्रीवास्तव जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना।

एसपी डॉ. कौस्तुभ ने बताया कि हादसा ओवरटेकिंग के दौरान हुआ। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। हाईवे पर बाधित यातायात को सामान्य कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *