अवैध शराब के साथ गिरफ्तार कर अभियुक्त को भेजा गया न्यायालय
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो
महराजगंज /घुघली
पुलिस अधीक्षक महराजगंज द्वारा अपराध एवं अपराधियो व अबैध शराब निष्कर्षण एवं परिवहन के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में दिये गये निर्देश के क्रम में व अपर पुलिस अधीक्षक महराजगंज के कुशल मार्गदर्शन में एवं क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में थाना घुघली पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर दिनांक 15.09.2025 को समय करीब 16.00 बजे बारीगाँव से हरखी जाने वाले रास्ते से एक व्यक्ति कैलाश पुत्र रुदल निवासी ग्राम
पकडियार विशुनपुर, थाना घुघली, जनपद महराजगंज उम्र लगभग 44 वर्ष को गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से 90 टेट्रा पैक, बन्टी बबली, अवैध शराब बरामद कर के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 347/2025 धारा 60 (1) ex. Act पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की करते हुए चालान न्यायालय भेजा गया।










