नगर के अम्बेडकर तिराहे पर स्वच्छता अभियान में भाजपा कार्यकर्ताओं ने लिया हिस्सा
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो
महराजगंज जिले के आनंद नगर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के शुभ अवसर पर आज अम्बेडकर तिराहे पर स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। इस अभियान में पार्टी के सम्मानित कार्यकर्ता साथियों ने सक्रिय भागीदारी की। यह सेवा और समर्पण का कार्य सभी के लिए प्रेरणास्पद रहा। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में चलाए जा रहे “स्वच्छ भारत अभियान” ने पूरे देश में जन-आंदोलन का रूप लिया है।
पूर्व नगर अध्यक्ष राजेश जायसवाल ने भी इस स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया और कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने सभी से स्वच्छता बनाए रखने और समाज की सेवा में निरंतर सक्रिय रहने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से अधिशासी अधिकारी अनुज कुमार भारती, आकांक्षी योजना अधिकारी आदित्य चौधरी, तनख्वाह लिपिक धीरेंद्र, और सभासद मुकेश सिंधी समेत अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
उपस्थित सभी ने प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन की अनंत शुभकामनाएँ दीं तथा उनकी दीर्घायु और देश के उज्जवल भविष्य की कामना की। स्वच्छता अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का संकल्प लिया गया ताकि हमारा समाज और नगर स्वच्छ एवं सुंदर बन सके।










