एडीजी जोन गोरखपुर ने जिले का किया औचक निरीक्षण, मातहतों को दिए निर्देश
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो कुशीनगर
जिले में गुरुवार की देर शाम अपर पुलिस महानिदेशक जोन गोरखपुर मुथा अशोक जैन जिले में अचानक पहुंचे और बिहार सीमा से सटे तरया सूजान थाने की बहादुरपुर पुलिस चौकी पर पहुंच कर सीमावर्ती क्षेत्र का भ्रमण किया और पुलिस अधिकारीगण व थानाध्यक्षों के साथ संगोष्ठी कर गोवंश तस्करी को रोकने के लिए युद्धस्तर पर कार्रवाई किए जाने का संबंधितों को कड़े निर्देश दिए।
जिले में पहुंचे एडीजी जोन गोरखपुर ने पटहेरवां थाने का भी औचक निरीक्षण कर पुलिसिंग व्यवस्था का जायजा लिया। थाने परिसर में वह दस मिनट तक रुकने के बाद अपने मातहतों से अपराधियों व हिस्ट्रीशीटरों पर अंकुश लगाने तथा पशु तस्करों पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश देकर चले गए। इस दौरान पटहेरवां थाने के सभी पुलिसकर्मी अलर्ट रहे।










