चोलापुर में फिर मंडराया संदिग्ध ड्रोन, दहशत में ग्रामीण
पूर्वांचल राज्य वाराणसी।
जिले के चोलापुर थाना क्षेत्र के अजगरा चौकी अंतर्गत ग्रामसभा हाजीपुर में एक बार फिर संदिग्ध ड्रोन देखे जाने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। लगातार दूसरे सप्ताह इस तरह की गतिविधियों ने सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
स्थानीय लोगों के अनुसार, वृहस्पतिवार शाम लगभग सात बजे चौहान बस्ती के ऊपर एक ड्रोन जैसी उड़ती वस्तु दिखाई दी। कुछ ग्रामीणों ने इसका वीडियो भी बनाया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। ग्रामीणों ने इसे चोरी की साजिश या जासूसी से जोड़ते हुए प्रशासन से सुरक्षा और निगरानी बढ़ाने की मांग की है।
बताया जा रहा है कि बीते सप्ताह भी चोलापुर क्षेत्र के कुछ गांवों में ऐसी ही संदिग्ध ड्रोन गतिविधियां देखी गई थीं। इससे पूरे इलाके में भय और असमंजस का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों का मानना है कि यह घटनाएं केवल संयोग नहीं, बल्कि किसी बड़ी योजना का हिस्सा हो सकती हैं।
हालांकि, अजगरा चौकी इंचार्ज गणेश दत्त त्रिपाठी ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी, लेकिन जांच के दौरान कोई ड्रोन नहीं मिला। उन्होंने कहा कि वायरल वीडियो की पुष्टि अभी नहीं हुई है, फिर भी पुलिस सतर्क है और पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है।










