जमीन विवाद और रुपयों के लेन-देन में रिटायर्ड दरोगा ने अधिवक्ता भाई को मारी गोली, मौत
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो चंदौली
चंदौली। जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के सिरसी गांव में गुरुवार देर रात गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा गांव दहशत में आ गया। बताया जा रहा है कि जमीनी विवाद और रुपयों के लेन-देन को लेकर रिटायर्ड दारोगा दंगल यादव ने अपने छोटे भाई व सिविल बार चंदौली के वरिष्ठ अधिवक्ता कमला यादव पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।
गंभीर रूप से घायल अधिवक्ता को आनन-फानन में परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अधिवक्ता की मौत की खबर मिलते ही परिजनों और ग्रामीणों में कोहराम मच गया। वारदात के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
सूचना पाकर सदर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल की छानबीन शुरू कर दी। पुलिस के मुताबिक, प्रारंभिक जांच में पारिवारिक विवाद और जमीन-लेनदेन का मामला सामने आया है। वहीं, आरोपी रिटायर्ड दारोगा दंगल यादव वारदात के बाद से फरार बताया जा रहा है।
अधिवक्ता की हत्या से जिलेभर के अधिवक्ता समाज में आक्रोश व्याप्त हो गया है। बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने इस घटना की निंदा करते हुए दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।










