मुगलसराय में विश्वकर्मा प्रतिमा विसर्जन यात्रा निकाली गई
रेलवे सर्कुलेटिंग एरिया से रात में ऑटो चालकों ने किया विसर्जन।
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, चंदौली।
पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के मुगलसराय रेलवे सर्कुलेटिंग एरिया से ऑटो चालकों और स्थानीय लोगों ने विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर प्रतिमा विसर्जन यात्रा निकाली। यह यात्रा देर रात शुरू हुई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।विसर्जन से पूर्व बाबा विश्वकर्मा की विधिवत पूजा-अर्चना की गई। इसके बाद प्रतिमा को विसर्जन के लिए ले जाया गया। इस दौरान डीजे की धुन पर लोग नाचते-गाते हुए चल रहे थे।यात्रा में लगभग 100 से 150 लोग शामिल थे। सभी ‘बाबा विश्वकर्मा की जय’ के नारे लगा रहे थे। डीजे पर विश्वकर्मा बाबा के भक्ति गीत बज रहे थे, जिस पर श्रद्धालुओं ने जमकर नृत्य किया।यह विसर्जन यात्रा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। लोगों ने उत्साह और भक्तिभाव के साथ प्रतिमा का विसर्जन किया।










