सपा की हरकत पर बवाल, राष्ट्रवादी हिन्दू शक्ति वाहिनी ने थाने में दिया शिकायती पत्र
वाराणसी पूर्वांचल राज्य ब्यूरो
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा “बेरोजगारी दिवस” के रूप में मनाने पर विवाद गहराता जा रहा है। राष्ट्रवादी हिन्दू शक्ति वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप कुमार गुप्ता ने चेतगंज थाना प्रभारी को शिकायती पत्र देकर सपा महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा और उनके समर्थकों पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
शिकायत के अनुसार, सपा महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने दाना भुनकर और जूता पॉलिश कर प्रतीकात्मक विरोध किया तथा अमर्यादित और भ्रामक नारेबाजी के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग किया। शिकायतकर्ता का कहना है कि इस प्रकार की हरकत न केवल आम देशवासियों की भावनाओं को आहत करती है बल्कि समाज में वैमनस्य फैलाने और कानून-व्यवस्था बिगाड़ने का खतरा भी उत्पन्न करती है।
प्रदीप गुप्ता ने मांग की है कि सपा नेता विष्णु शर्मा और उनके सहयोगियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में इस प्रकार की अमर्यादित घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
इस अवसर पर मुख्य रूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ प्रदीप कुमार गुप्ता, मनीष सिंह रघुवंशी, हिमांशु सिंह राजपूत, श्रीनिवास चौबे, दीपक सिंह, सूरज यादव,अमन सिंह, गोलू गुप्ता सहित कई अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे










