चिलुआताल में लगेगा फ्लोटिंग सोलर प्लांट, मिलेगा रोजगार और सस्ती बिजली
जिलाधिकारी दीपक मीणा ने की परियोजना पर बैठक
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, गोरखपुर।
गोरखपुर के चिलुआताल झील में जल्द ही उत्तर प्रदेश का पहला और देश का चौथा फ्लोटिंग सोलर पावर प्लांट स्थापित किया जाएगा। इस परियोजना के लिए जिलाधिकारी दीपक मीणा ने संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर कार्य संरचना और जिम्मेदारियां तय कीं।
करीब 1000 एकड़ क्षेत्र में प्रस्तावित इस परियोजना से न केवल सस्ती बिजली उत्पादन होगा, बल्कि स्थानीय युवाओं को रोजगार भी मिलेगा और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। फ्लोटिंग सोलर प्लांट की खास बात यह है कि इसमें सौर पैनल पानी की सतह पर तैरते हुए बिजली का उत्पादन करेंगे, जिसे अंडरवॉटर केबल से ट्रांसमिशन टावर तक पहुंचाया जाएगा।
परियोजना के पूरा होने पर चिलुआताल क्षेत्र एक नवीन पर्यटन स्थल के रूप में भी उभरेगा, जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।
बैठक में कोल इंडिया, एचयूआरएल, जल निगम, सूडा, मुख्य राजस्व अधिकारी, एसडीएम सदर, डिप्टी कलेक्टर, और अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।










