बहराइच में दर्दनाक हादसा: निर्माणाधीन नाले में डूबने से एक ही परिवार की तीन मासूम बच्चियों की मौत
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो बहराइच।
खबर ( राजेश कुमार वर्मा)
जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र में शनिवार शाम एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। मसीहाबाद गांव से सटे कोड़री गांव के पास नसरा नाले में नहाने गईं एक ही परिवार की तीन चचेरी बहनें पानी की गहराई में डूब गईं। इस हादसे में तीनों बच्चियों की दर्दनाक मौत हो गई।
मृत बच्चियों की पहचान दिव्या (7 वर्ष), प्रियांशी (6 वर्ष) और लक्ष्मी (7 वर्ष) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि यह हादसा उस समय हुआ जब करीब एक दर्जन बच्चे नाले में नहा रहे थे। नाले की गहराई अचानक ज्यादा हो जाने के कारण तीनों बच्चियां उसका शिकार हो गईं।
स्थानीय लोगों के अनुसार, नाले में पुल निर्माण कार्य के चलते जेसीबी से मिट्टी निकाली गई थी, जिससे वहां एक गहरा गड्ढा बन गया था। नहाते समय बच्चियां इसी गहराई में फंस गईं। उन्हें डूबते देख अन्य बच्चों ने शोर मचाया, जिसके बाद गांव के लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत तैराकों की मदद ली गई।
कड़ी मशक्कत के बाद बच्चियों को बाहर निकाला गया और एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस हृदयविदारक घटना से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। एक ही परिवार की तीन बच्चियों की एक साथ मौत से गांव में कोहराम मच गया।
सूचना मिलते ही एएसपी सिटी रामानंद कुशवाहा, सीओ सिटी पहुंप सिंह, एसडीएम सदर पूजा चौधरी, नगर मजिस्ट्रेट समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। एसडीएम ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन सक्रिय हुआ। बच्चियों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और पीड़ित परिवार को हरसंभव सरकारी सहायता दी जाएगी।










