Home / Trending News / डिप्टी सीएम/स्वास्थ्य मंत्री ने डॉ0 चन्द्रेश उपाध्याय को किया सम्मानित

डिप्टी सीएम/स्वास्थ्य मंत्री ने डॉ0 चन्द्रेश उपाध्याय को किया सम्मानित

पूर्वांचल राज्य ब्यूरो
सिद्धार्थनगर।

जनपद सिद्धार्थनगर सहित आस-पास के जिलों में स्वास्थ्य सेवा के उल्लेखनीय योगदान के लिए मुख्यालय स्थित विनोद प्रकाश लाइफ केयर मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर के प्रबन्धक डॉ0 चन्द्रेश उपाध्याय (सर्जन) को उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक ने लखनऊ में अमर उजाला द्वारा आयोजित कार्यक्रम के दौरान सम्मानित किया। यह सम्मान स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के उनके प्रयासों और समाज के प्रति उनके समर्पण को दर्शाता है। वहीं वीपीएल अस्पताल सिद्धार्थनगर में मरीजों को आधुनिक और व्यापक स्वास्थ्य सेवायें प्रदान करता है। आपको बता दें कि वीपीएल हॉस्पिटल में सर्जन डॉ0 चन्द्रेश उपाध्याय (हड्डी रोग विशेषज्ञ) के साथ ही डॉ0 सलोनी उपाध्याय (स्त्री रोग विशेषज्ञ), डॉ0 वरदान पाण्डेय (न्यूरोसर्जन), डॉ0 संदीप कुमार राव (जनरल फिजिशियन) और डॉ0 मोहम्मद साजिद (न्यूरोसर्जन) जैसे अनुभवी डॉक्टर अपनी सेवायें देते हैं। यह हॉस्पिटल ट्रामा सेन्टर के रूप में 24*7 आपातकालीन और एम्बुलेंस सुविधायें प्रदान करता है। इसके अलावा यहां आईसीयू, एनआईसीयू और वेंटिलेटर जैसी महत्वपूर्ण जीवन रक्षक सुविधायें भी उपलब्ध हैं। वहीं मरीजों की सुविधा के लिए यहां सीटी स्कैन, अल्ट्रासाउण्ड, ब्लड बैंक, पैथोलॉजी लैब, और बोन मिनरल डेंसिटी (बीएमडी) जैसे आधुनिक जांच केन्द्र भी मौजूद हैं। साथ ही साथ आयुष्मान योजना के तहत फ्री इलाज की भी सुविधा उपलब्ध है। सम्मान प्राप्त करने के दौरान डॉ0 चन्द्रेश उपाध्याय (सर्जन) के कहा कि यह सम्मान उनके लिए बहुत गर्व की बात है और यह सिर्फ उनका नहीं, बल्कि विनोद प्रकाश लाइफ केयर मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर की पूरी टीम के समर्पण और कड़ी मेहनत का प्रमाण है, जिसका उद्देश्य लोगों को उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवायें प्रदान करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *