Home / Trending News / दो पक्षों के विवाद में युवक की मौत के बाद एसपी ने दो उपनिरीक्षक समेत चार को किया निलंबित

दो पक्षों के विवाद में युवक की मौत के बाद एसपी ने दो उपनिरीक्षक समेत चार को किया निलंबित

दो पक्षों के विवाद में युवक की मौत के बाद एसपी ने दो उपनिरीक्षक समेत चार को किया निलंबित

पूर्वांचल राज्य ब्यूरो

बलिया। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने कर्तव्य में लापरवाही के कारण एक उप निरीक्षक, एक मुख्य आरक्षी और एक आरक्षी को निलंबित कर दिया है। मामला हल्दी थाना क्षेत्र का है, जहां चैनछपरा निवासी लक्ष्मीनारायण चौबे और रैपुरा निवासी पंकज राय के बीच विवाद हुआ था। इस संबंध में 2 फरवरी 2025 को लक्ष्मीनारायण चौबे की शिकायत पर पंकज राय समेत 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।इसके बाद 5 फरवरी को अखिलेश कुमार राय की शिकायत पर लक्ष्मीनारायण चौबे समेत 7 लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज हुआ। पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ निरोधात्मक कार्यवाही नहीं की। इसका नतीजा यह हुआ कि 20 सितंबर को दोनों पक्षों के बीच फिर विवाद हुआ। रैपुरा ढाले पर हुए इस विवाद में गोली चलने से निरुपुर निवासी (26) वर्षीय टेंट व्यवसायी सुनील यादव की मौत हो गई। घटना के बाद एसपी ने जिला अस्पताल पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। इसके बाद उन्होंने कर्तव्य में लापरवाही, उदासीनता और अनुशासनहीनता के आरोप में उप निरीक्षक रवि वर्मा, उप निरीक्षक उदय प्रताप सिंह, मुख्य आरक्षी अरविंद यादव और आरक्षी अजय यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *