पितरों को तर्पण हवन के साथ सम्पन्न हुआ पितृपक्ष
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो,गोरखपुर
गोरखपुर।पितृ पक्ष के अंतिम दिन अमावस्या के पावन अवसर पर श्री राम अधीन दास बाबा मंदिर गजपुर बाजार के मन्दिर प्रांगण में श्रद्धालुओं ने अपने पितृ गणों को विधिवत श्रद्धांजलि अर्पित की। सामूहिक रूप से श्राद्ध, तर्पण और पिंडदान कर लोगों ने अपने पूर्वजों का आशीर्वाद प्राप्त किया।
सुबह से ही श्रद्धालुजन देव प्रांगण में पहुँचने लगे जहां वैदिक मंत्रोच्चार और आचार्यों के मार्गदर्शन में पूरे विधि-विधान से तर्पण व पिंडदान संस्कार सम्पन्न हुआ। पितरों की विदाई के इस भावपूर्ण क्षण में वातावरण श्रद्धा, कृतज्ञता और आध्यात्मिक ऊर्जा से ओत-प्रोत रहा।
श्री राम अधीन दास बाबा मंदिर के परीब्राजक विजय नारायन सिंह ने बताया कि पितृ पक्ष का यह अंतिम दिन विशेष महत्व रखता है। मान्यता है कि इस दिन किया गया श्राद्ध, तर्पण और पिंडदान पितरों को तृप्त करता है और उनसे आशीर्वाद प्राप्त होता है। यह संस्कार परिवार में शांति, समृद्धि और सद्भावना का मार्ग प्रशस्त करता है।
सामूहिक आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए और अपने-अपने पितरों के प्रति आभार प्रकट करते हुए उनकी दिव्य विदाई दी। कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित जनों को प्रसाद वितरण किया गया।
“पितरों की संतुष्टि ही संतानों की समृद्धि का आधार है” – इस संदेश के साथ आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ,इस अवसर पर जगन्नाथ मद्धेशिया, राजेश वर्मा, अशोक विश्वकर्मा, अनिल वर्मा, विजयी वर्मा, दिलीप चौबे ,भागी मद्धेशिया, सोनू वर्मा, महंथ कसौधन , इंदल, रामसागर तिवारी, व क्षेत्र के अनेकों लोग मौजूद रहे।










