अस्पताल संचालक से रंगदारी मांगने के मामले में कार्रवाई न होने पर नाराजगी
पूर्वाचल राज्य ब्यूरो वाराणसी
जंसा/ जंसा थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव में संचालित अर्पित अस्पताल के संचालक से मोबाइल पर एक करोड़ की रंगदारी मांगने के मामले में दो माह बीत जाने के बाद भी पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न किए जाने से संचालक का परिवार दहशत में है। मामले में अस्पताल संचालक उदय कुमार वर्मा गुरुवार को पुलिस आयुक्त से मिलकर प्रार्थना पत्र दे कर कहा है कि 2 माह बीत जाने के बाद भी आज तक फिरौती मांगने वाले बदमाश के खिलाफ पुलिस कोई एक्शन नहीं ले पाई जबकि फिरौती मांगने के तत्काल बाद जंसा थाने में मोबाइल नंबर के आधार पर अज्ञात बदमाश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था संचालक का कहना है की कार्रवाई न होने से मेरा पूरा परिवार सदमे में है।










